शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 70,488 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 918 लोगों की मौत भी हुई. देश में कोरोना से अब तक 56,846 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना के मामले 30 लाख के पार हो गए हैं. देश में कोरोना के केस में सबसे बड़ा उछाल आया है. शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 70,488 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 918 लोगों की मौत भी हुई. देश में कोरोना से अब तक 56,846 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 22, 79,900 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 59,101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,43,436 हो गई. भारत में कोरोना के एक्टिव केस 7,06,138 हैं. भारत में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. यहां पर 6,71,942 केस हैं और 21,995 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए और 297 लोगों की मौत हुई.
महाराष्ट्र में कोरोना के 1,69, 516 एक्टिव केस हैं. अब तक 4,80,114 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना का रिकवरी रेट 74.69 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है. देश में अब तक कुल 3,44,91,073 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
73 दिन में आएगी कोरोना की वैक्सीन
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की भी खबर आई है. पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ 73 दिन में इस्तेमाल के लिए बाजार में उपलब्ध होगी. कोरोना की इस वैक्सीन को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी.