आज शाम को प्रधानमंत्री देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर मंथन करने वाले हैं. ये समीक्षा बैठक शाम साढ़े छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पीएम के सामने कुछ मांगे रख सकते हैं.
ये मांगे हैं- हर दिन 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी जाए, रेमेडिसविर की कीमत को नियंत्रित किया जाए, ऑक्सीजन की स्पलाई की बढ़ाई जाए और खराब वैंटीलेटर को ठीक करने के लिए तकनीकि सहायता दी जाए.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘देश में सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगाए जा रहे हैं. रोजाना साढ़े चार लाख टीके लग रहे हैं, अब हम इस संख्या को बढ़ाकर 6 लाख पर ले जा रहे हैं. लेकिन कुछ सेंटर में टीकाकरण अभियान बंद करना पड़ रहा है क्योंकि वहां वैक्सीन नहीं है. महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी है. हमारी अगर रोजाना 6 लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता है. तो हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन मिलनी चाहिए और हर महीने एक करोड़ 60 लाख डोज मिलनी चाहिए.’