भारतीय जनता महिला मोर्चा की ओर से पठानकोट में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान भाजपा की पूर्व विधायक सीमा कुमारी के नेतृत्व में महिलाएं विधायक अमित विज के आवास के बाहर पहुंची और विधायक को चूड़ियां भेंट करने की जिद पर अड़ गईं। हालांकि, विधायक शहर में नहीं थे। सके चलते महिलाओं ने वहीं चूड़ियां तोड़ी और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व महिलाओं ने वाल्मीकि चौक में धरना दिया और रोष प्रदर्शन भी किया। पूर्व विधायक सीमा कुमारी ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने में कैप्टन सरकार फेल साबित हुई है।
मौजूदा विधायक पर जानलेवा हमला और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इससे पंजाब सरकार की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि रोजाना पंजाब में बेटियों से रेप की खबरें आ रही हैं। लूटपाट की घटनाओं में पहले के मुकाबले इजाफा हो गया और पंजाब की कैप्टन सरकार आखें मूंद सब देख रही है। वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मीना तरनाच ने कहा कि रोजाना शहर में चोरियां, गुंडागर्दी हो रही है।
पंजाब सरकार अपने हर चुनावी वायदे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के मामलों पर रोक न लगी तो महिला मोर्चा इससे भी उग्र प्रदर्शन् करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि नाकाम सरकार के सभी विधायकों को चूड़ियां भेंट की जा रही हैं।