लखनऊ में कोरोना विस्फोट हुआ है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 39 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि कुलपति बिपिन पुरी दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले भी उन्हें कोरोना हो गया था. कोरोना संक्रमित डॉक्टरों में सर्जरी विभाग के 20 डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी 3 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
खास बात है कि इनमें से अधिकतर डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके थे. वैक्सीन लगवाने के बावजूद ये डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसके अलावा 50 और हेल्थ वर्कर्स के सैंपल लिए गए हैं. इनकी रिपोर्ट कल आएगी.