केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. वो अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के एक निजी अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे. वैक्सीनेशन से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और उनकी पत्नी नूतन ने पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया. निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए 250 रुपए देने पड़ते है जो वैक्सीन लगवाने से पहले स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी ने दिए. वहीं वैक्सीन लगने के बाद दोनों को नियम के तहत आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रहे.
डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन लगने के बाद कहा “कोविड के खिलाफ अपना वैक्सीनेशन की पहली डोज पत्नी के साथ लिया.मुझे कोवैक्सीन दी गयी है. और मुझे किसी तरह की दिक्कत नही हुई है. जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है या 45 से 59 के बीच बीमारी से ग्रसित जो हैं वो वैक्सीन लें. आज मंगलवार है ये वैक्सीन कोविड के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगी.ये संजीवनी आपके निकट है.”