आज सुजानपुर में सीएससी सोसायटी द्वारा प्रधान अनुज शर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मण भारत सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड और डिजिटल साक्षरता अभियान की रजिस्ट्रेशन के तहत निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को निशुल्क में आयुष्मान भारत कार्ड और डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस कैंप में सुजानपुर के वार्ड नंबर-1 के 200 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान सुपरवाइजर राहुल कुमार, शुभम कुमार व करण कुमार द्वारा लोगों को सरकारी सुविधाओं के साथ जोड़ा गया।
इस अवसर पर सोसाइटी प्रधान अनुज शर्मा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा पठानकोट के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को निशुल्क में आयुष्मण भारत सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कैंप लगाए जाएंगे और विश्व की सबसे बड़ी सेहत बीमा योजना के साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर सोसाइटी सदस्य रविंद्र कुमार, पुनीत कुमार, शालीन महाजन, विनीत कुमार, सुनील कुमार, वीर, लक्की सहोत्रा, शिव शर्मा, नरेश कुमार, मनमीत सिंह आदि उपस्थित थे।