गांव कटारुचक्क में स्थित प्राचीन शिव मंदिर चटपट बनी के मुख्य महंत बाबा शंकर नाथ की देखरेख में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिवरात्रि पर चटपट बनी मंदिर परिसर में आयोजित किए जाने वाले मेले व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन एवं उसकी तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान महंत बाबा शंकर नाथ ने बताया कि आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर चटपट बनी मंदिर में शिवरात्रि के मेले की तैयारियां शुरू हो गई है और इस बार मेले में कोविड-19 की हिदायतों का ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि शिवरात्रि के मेले में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें और मास्क जरूर पहनें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।