नगर निगम पठानकोट के वार्ड नंबर- 7 लमीनी में एक विशेष समान समारोह सेवामुक्त बी.डी.पी.ओ. वजीर चंद, मास्टर ओम प्रकाश शर्मा, सन्दीप रामपाल, शक्ति, रोशन लाल और मनोहर लाल के नेतृत्व में करवाया गया। जिस में चेयरमैन एग्रीकल्चर बैंक अवतार सिंह कलेर, कांग्रेस के विजेता उमीदवार सुनीता शर्मा, अभी शर्मा, रमेश शर्मा, जोगिन्द्र पहलवान, रोशन लाल सोनी, राज कुमार काका विशेष रूप में उपस्थित हुए।
इस मौके पर प्रबंधकों और वार्ड निवासियों की तरफ से कांग्रेस के सीनियर नेता चेयरमैन अवतार सिंह कलेर और विजेता उमीदवारों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया और उनको सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन अवतार सिंह कलेर ने संबोधन करते कहा कि निगम की मतदान दौरान जो लोगों ने उनको मान दिया है वह उसके लिए उनके सदा ही ऋणि रहेंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अपने हर वर्कर का मान सम्मान करती है। जिस तरह निगम की मतदान दौरान लोगों ने कांग्रेस को फतवा दिया है। उसी तरह 2022 में भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार बनेगी।
उन्होने कहा कि जो कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने लोगों के साथ वायदे किए थे, वह धीरे-धीरे सभी पूरे किए जा रहे हैं। विधायक अमित विज की तरफ से हल्के अंदर विकास के काम युद्ध स्तर पर चल रहे हैं और लोग कांग्रेस के कामों से पूरी तरह संतुष्ट और खुश हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही किसानों के साथ थी और उनके हकों के लिए उनका साथ देगी। इस मौके पर विजेता उम्मीदवारों ने वार्ड निवासियों और प्रबंधकों का इस मान सम्मान के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता कप्तान सिंह, गगन ठाकुर, अश्वनी शर्मा, बैजनाथ कौशल, ठेकेदार सन्नी, दीपक, गायत्री अग्रवाल, देवरानी, अनीता कुमारी, रकेश कुमार, शाम लाल, अविनाश तुली, बलविन्द्र काला, लक्ष्मी देवी, जसबीर कौर ढिल्लों, मदन मोहन, रमन शर्मा, गुरदयाल सिंह, शिव दयाल, राघव, आरव, वैभव, रोबिन शर्मा, दिनेश कुमार, दलीप कुमार, हिमांशु, देवनाथ, राजेश कुमार के अतिरिक्त अन्य कांग्रेसी वर्कर और वार्ड निवासी उपस्थित थे।