वार्ड नंबर-35 मॉडल टाउन में पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल सड़क को लेकर पिछले दिनों लोगों की ओर से अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नारेबाजी की गई थी। जिसके बाद आज जेसीबी लगाकर इस रोड की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया।
इस संबंधी स्थानीय निवासियों शिवानी महाजन आदि लोगों का कहना है कि स्थानीय लोग एवं राहगीर पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल सड़क के कारण परेशानी झेल रहे थे और यही नहीं बरसातों के दिनों में यहां की स्थिति नारकीय रूप ले लेती थी और आए दिन यहां लोग गिरकर घायल हो रहे थे लेकिन काफी समय तक सरकार एवं पार्षद ने इसकी सुध नहीं ली
लेकिन अब चुनाव नजदीक आने और लोगों द्वारा रोष जाहिर किए जाने पर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि चाहे चुनावों को देखते ही इस सड़क को ठीक करवाया जा रहा है लेकिन इसका कार्य सही तरीके से होना चाहिए और यहां एक अच्छी सड़क बननी चाहिए ताकि आगे लंबे समय तक लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।