हिमाचल प्रदेश के धनौटी क्षेत्र में रहने वाली महिला आशा कुमारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है। इस पत्र में आशा कुमारी ने लिखा है कि उनके घर के नजदीक हो रहे एक निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे ओवरलोड ट्रकों के कारण यहां का पूरा रास्ता टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है और साथ ही उनके घर में पेयजल हेतु बिछाई गई पानी की सप्लाई की पाइप भी पूरी तरह टूट चुकी है।
आशा कुमारी का कहना है कि उनके द्वारा कई बार ओवरलोड ट्रकों के चालकों और निर्माण कार्य करवाने वालों को कहा गया कि उनकी वजह से ऐसी समस्याएं पैदा हो रही हैं इसलिए इसका हल करवाएं लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है और साथ ही प्रशासन द्वारा भी इस समस्या को अनदेखा किया जा रहा है।
जिसके चलते उन्हें अब देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को लिखित रूप से पत्र भेजना पड़ा है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए।