खत्री सभा की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में खत्री भवन में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समूह सदस्यों की ओर से अग्नि में सामग्री अर्पित कर सबकी सुख शांति की कामना की गई। इस अवसर अध्यक्ष राजेश पुरी ने कहा कि खत्री सभा द्वारा हर वर्ष लोहड़ी पर्व भवन परिसर में धूमधाम से मनाया जाता है तथा इस वर्ष यह प्रार्थना की गई है कि पूरे विश्व को कोरोना महामारी से निजात मिले और भगवान सब को स्वस्थ रखें।
उन्होंने कहा कि खत्री सभा का मुख्य उद्देश्य समाज की भलाई हेतु कार्य करना है। जिसके चलते सभा द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं तथा इन कार्यों में सभा के साथ जुड़े सभी सदस्य अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस लोहड़ी के पावन पर्व पर सभा द्वारा अपने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, कैशियर अनुराग वाही, इमीजेट पास्ट प्रेसिडेंट संजय आनंद, उप जिला चेयरमैन पी.आर पासी, प्रोजेक्ट चेयरमैन एन.पी धवन, सीनियर उपाध्यक्ष आरके खन्ना, एंबेस्डर रमन हांडा, डायरेक्टर सुशील महेंद्रु, जगदीश कोहली, चरणजीत सिक्का, नरेंद्र वालिया आदि उपस्थित थे।