जिला फार्मेसी आफिसर एसोसिएशन के प्रधान राकेश महाजन को सिविल अस्पताल में खुले जनऔषधि केंद्र का नोडल अफसर नियुक्त किया है। नवनियुक्त नोडल अफसर राकेश महाजन ने कार्यभार संभाला। जनऔषधि केंद्र में तैनात फार्मेसी अफिसर अंकुश महाजन, गौरव महाजन और हिमांशू सूद ने नवनियुक्त नोडल अफसर को बुक्के देकर सम्मानित किया।
नोडल अफसर राकेश महाजन ने कहा कि सरकार द्वा रा लोगों को सस्ते रेटो पर दवाए मुहैया करवाने के मकसद से खोले गए जनऔषधि केंद्र में ज्यादा से ज्यादा दवाए मुहैया करवाई जाएगी। वहीं जनऔषधि केंद्र में तैनात फार्मेसी आफिसरो को आ रही समस्याओं को पहल के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।