खतरनाक गट्टू डोर की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाना जरूरी : पंकज
फोर्स यूथ क्लब की ओर से आज चेयरमैन पंकज भगत की अध्यक्षता में खतरनाक गट्टू डोर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया | पंकज ने बताया कि चाइनीस ड्रैगन के नाम से मशहूर खतरनाक गट्टू डोर को बेचने पर प्रशासन की ओर से पाबंदी लगाए जाने के बावजूद इस घातक डोर को चोरी-छिपे बेचा जा रहा है तथा आगामी लोहड़ी व बसंत पर्व पर इसे काफी संख्या में बेचा जाता है |
गौरतलब है कि प्रशासन का कहना है की उक्त डोर को बेचने व खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद गट्टू डोर फिर भी धड़ल्ले से बेची जा रही है | यही नहीं गली मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चों को पता होता है की किस जगह किस दुकान पर यह डोर मिल रही है और वह वहां से खरीद कर इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं | पंकज ने कहा कि हर किसी को अच्छी तरह मालूम है की यह गट्टू डोर काफी खतरनाक है और अब तक लोगों को इसके खामियाजा भी भुगतना पड़ चुके हैं ,परंतु फिर भी कुछ पैसों की खातिर इस गट्टू डोर को बेचकर लोगों सहित पंछियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है |
पंकज ने मांग की कि इस खतरनाक गट्टू डोर की बिक्री पर जल्द से जल्द पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए तथा उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को गट्टू डोर ना खरीदने दें और इसकी हानियों के बारे में अपने बच्चों को बताएं ,ताकि वह इसे खरीदने ना जाए |
इस मौके पर पंकज कुमार,ननुभगत,सुमित ,सौरव,दीपांशु,ब्रिज भगत,साहिल,तिलक राज,लकी सिंह,रजत मेहरा, मुकुल शर्मा,शुभम रैना,राहुल,अमन,सनी भगत,सुजल आदि उपस्थित थे |