नए साल के मौके के मद्देनजर मुम्बई पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामात के लिए कमर कस ली है. इस मौके पर पूरी मुम्बई की सड़कों पर करीब 35 हजार पुलिस के जवानों सहित सीआरपीएफ की तीन कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी.
सबसे अहम बात यह है कि इस दौरान पूरी मुम्बई ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहेगी,जिसके जरिये आला अधिकारी हर इलाके में नजर रखेंगे.
मुंबई और आसपास के शहरों में नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव जैसे जगहों पर पहुचते हैं, पर इस बार यह संभव नही हो सकेगा क्योंकि कोरोना काल मे नियमो का पालन हो इसके लिए मुंबई पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है.