सेंट्रल महाजन सभा पठानकोट की ओर से प्रधान विजय महाजन की अध्यक्षता में भारत के प्रथम चीफ जस्टिस, जम्मू कश्मीर के प्रधानमंत्री एवं सीमा बोर्ड के चेयरमैन स्वर्गीय मेहर चंद महाजन का 131 वां जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से स्थानीय महाजन हाल में मनाया।
गायत्री मंत्र उच्चारण एवं लाला मेहर चंद महाजन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 100 जरूरतमंद महाजन परिवारों को मासिक राशन भेंट किया गया तथा उच्च सामाजिक सेवाओं के लिए सर्व श्री शाम महाजन, बीआर गुप्ता, रवि कुमार, इंद्रजीत गुप्ता व संजू महाजन को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय प्रधान ने बताया कि आज जिला गुरदासपुर उनकी बदौलत भारत का अंग है अन्यथा बंटवारे के समय यह क्षेत्र पाकिस्तान को जाने वाला था। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना शानदार योगदान प्रदान किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि हरि कृष्ण, डॉक्टर हर्ष महाजन, शाम रंजना महाजन, दिनेश महाजन, मनोहर लाल महाजन ने जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट करने के लिए सभा को आज अपना योगदान प्रदान किया है।
इस आयोजन दौरान हरीश महाजन, राजेश गुप्ता मिंटू, रविंद्र महाजन, अशोक कुमार, सुरेंद्र महाजन, सतीश महाजन, सोनू महाजन, राजकुमार महाजन, नरेश महाजन इत्यादि उपस्थित थे।