पंजाब सरकार के एग्रीकल्चर बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन अवतार सिंह कलेर को रुद्राक्ष क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब की ओर से अध्यक्ष गगन ठाकुर की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गगन ठाकुर ने कहा कि पिछले कई दशकों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े और पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी लगन व निष्ठा के साथ निभाने वाले अवतार सिंह कलेर जैसे कर्मठ नेता को बैंक का चेयरमैन नियुक्त किए जाने से सभी लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है तथा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अवतार सिंह कलेर बैंक की बेहतरी हेतु कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महासचिव संदीप शर्मा, रमन, मदन मोहन, बब्बू आदि उपस्थित थे।