मनुखी अधिकार मंच रजि.पंजाब भारत की एक मासिक बैठक प्रधान दलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय प्रधान जसवंत सिंह खेड़ा, प्रधान सैक्रेटरी हुसन लाल और तरलोक सिंह कोआर्डीनेटर जिला पठानकोट विशेष रुप में उपस्थित हुए। इस मौके पर सामाजिक कृतियां विरुध चलने के लिए रणनीति तैयार करने पर विचार विर्मश किया।
इस मौके पर अश्वनी कुमार जिला जरनल सैक्रेटरी, शिव नाथ ठुकराल चेयरमैन सलाहकार,मनोहर लाल जिला उपप्रधान, मदन लाल चेयरमैन एंटीक्राईम सैल नियुक्त करके शनाख्ती कार्ड और नियुक्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा.जसवेत सिंह खेड़ा ने कहा कि चल रहे किसान मुद्वे और किसान मोर्च को संस्था द्वारा मत्ता पाकर समर्थन दिया गया।
वहीं शहीद किसानों की आत्मिक शांति की अरदास की और उनके परिवार के साथ संवेदना प्रकट की। इस मौके पर संस्था द्वारा साल 2021 का कलेंडर व डायरी भी रिलीज की गई।
इस मौके पर मेहर सिंह चीमा, निक्की, प्रदीप कौर, सुनीता देवी, राज कुमार, बलदेव राज, विजय कुमार, सुखजिन्द्र सिंह,परविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह, राजिन्द्र सिंह, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।