केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 वायुसेना स्थल पठानकोट में फिट इंडिया वीक के तहत प्राचार्य पी.एल.मीणा की अध्यक्षता में आयोजित फिट इंडिया सप्ताह कार्यक्रम का आज विधिवत रूप से समापन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम विभिन्न कक्षाओं के अध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में फन एंड फिटनैस अधीन फ्री हैंड एक्सरसाइज, एरोबिक्स एवं डांस पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। वहीं वर्चुअल असैम्बली के दौरान विभिन्न योगासन भी करवाएं गए। इस दौरान विद्यालय की 12वीं कक्षा की स्पोर्ट्स कैप्टन कुमारी खुशी नेे विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करके सभी को आचम्भित किया।
जबकि टी.जी.टी (साइंस विज्ञान)श्रीमति शशि कला ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया। इस दौरान जहां विद्यालय के उप प्राचार्य प्रताप ठाकुर ने विद्यार्थियों को अच्छी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं पी.जी.टी (जीव विज्ञान) श्रीमति समता आर्या ने विद्यार्थियों को विभिन्न फिटनैस गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर कला अध्यापिका श्रीमति गीतांजलि की ओर से न्यू इंडिया फिट इंडिया पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, फिटनैस बीट्स पैन्डेमिक विषय पर निबंध एवं कविता लेखन प्रतियोगिता, फिटनैस से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। वहीं गत दिवस सुश्री हरजिन्द्र कौर (टी.जी.टी फिजिकल एजुकेशन)के नेतृत्व में विद्यार्थियों की ओर से परिवार के सदस्यों के साथ फिटनैस कार्यक्रम को सक्रिय रूप से चलाया गया।
इस अवसर पर वर्चुअल असैम्बली दौरान प्राचार्य पी.एल.मीणा ने ऑनलाइन उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपनी मोटिवेशनल स्पीच से सभी को प्रोत्साहित किया तथा सभी का इस सप्ताहिक विभिन्न गतिविधियों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि फिटनैस भी हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने एवं कम से कम हर दिन आधा घंटा फिटनैस गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास कर सके। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।