पठानकोट स्वर्णकार सराफा संघ एसोसिएशन की ओर से अंदरून बाजार में मीटिंग गई। इस दौरान कोरोना के चलते मार्च महीने से लगे लाकडाउन के चलते एसोसिएशन की बेहतरी के लिए प्रधान चल रहे धर्मपाल चौहान को फिर से एक वर्ष की प्रधानगी की जिम्मेदारी मिली है। सर्वसम्मति से बनाए गए प्रधान धर्मपाल चौहान को स्वर्णकार सराफा संघ एसोसिएशन का जून महीने तक फिर से प्रधानगी की कमान सौंपी गई है।
एसोसिएशन के समस्त सदस्यों ने प्रधान धर्मपाल चौहान को मुबारकवाद दी। प्रधान धर्मपाल चौहान ने बताया कि एसोसिएशन की बेहतरी के लिए वह सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। वहीं एसोसिएशन के सदस्यों को आने वाली समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे। इस दौरान स्वर्णकार सराफा संघ ने केंद्र सरकार द्वासरा अन्नदाता किसान के उपर किए जा रहे जुल्मो व उनके उपर जो काले कानून लागू किए गए है, उनकी घोर निंदा की गई।
एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष भी जताया। इस मौके पर चेयरमैन तिलकराज महाजन, जनरल सेक्रेटरी पवन वैध, विपिन वर्मा, विक्की हांडा, दीपू चौहान, विनोद धवन आदि मौजूद रहे।