लिओ क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल हरिजन बस्ती में अध्यक्ष आकांक्षा भल्ला की अध्यक्षता में विद्यार्थियों हेतु बेंच प्रदान किए गए कार्यक्रम में वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दो देवेंद्र पाल अरोड़ा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जबकि रीजन चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता स्टार गेस्ट के रुप में पधारे लॉयन राजीव गुप्ता वा विनय बिग विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए अध्यक्ष आकांक्षा भल्ला ने कहां के लिए क्लब पठानकोट ग्रेटर मानवता के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है
वह संस्था की ओर से आज विद्यार्थियों हेतु बैठने हेतु सीमेंट के चार बेंच प्रदान किए गए वसंता आगामी दिनों में भी तेरी प्रोजेक्ट करने जा रही है प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर ब लियों क्लब पठानकोट ग्रेटर के एडवाइजर डॉ मनु शर्मा ने कहा कि लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्प है वह उसी दिशा के तहत आज उक्त प्रोजेक्ट किया गया उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है पर संस्था की ओर से अब आगे भी इस प्रकार से प्रोजेक्ट किए जाएंगे रीजन चेयरमैन गौरव गुप्ता ने अध्यक्ष आकांक्षा भला द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर सराहनीय कार्य कर रहा है
विशिष्ट अतिथि राजीव गुप्ता ने कहा कि लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर के जो काम किए जा रहे हैं वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की देश का भविष्य है लॉयन एसडी भल्ला ने लियो क्लब पठानकोट द्वारा किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की मुख्य अतिथि वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टू लॉयन देवेंद्र पाल अरोड़ा ने कहा कि लियो क्लब पठानकोट ग्रामीण भारत जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है उन्होंने कहा भारत कृषि प्रधान देश है व ग्रामीण भारत के स्कूलों के नव निर्माण के लिए जो कार्य लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर द्वारा किया जा रहा है
वह प्रशंसनीय है उन्होंने सभी सदस्यों को मुबारकबाद दी इस अवसर पर लियो क्लब ग्रेटर की महासचिव कंचन पीआरओ सिमरन कोषाध्यक्ष मुस्कान अक्षय मेहरा स्कूल की प्रिंसिपल शिखा शर्मा रजनीश शर्मा एसडी भल्ला लाइन रितेश महाजन लाइन राजीव महाजन अमित कुमार व अन्य भी उपस्थित थे