पशुपालन विभाग मंत्री पंजाब सरकार तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के प्रयासों एवं विभाग के मुख्य सचिव वी.के जंजुआ द्वारा सीनियर अधिकारी डॉक्टर हरविंदर सिंह काहलों को विभाग के डायरेक्टर का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
डॉक्टर काहलों इससे पहले रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री जो जालंधर में उत्तरी भारत की सबसे बड़ी लैबोरेट्री है, वहां अपनी सेवाएं निभा रहे थे तथा अब उन्हें डायरेक्टर का पदभार मिलने पर पंजाब स्टेट वैटनरी एसोसिएशन के नेताओं पंजाब प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह सचर, जसविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, किशन चंद महाजन, राजीव मल्होत्रा ने मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा का आभार व्यक्त किया।
जिन्होंने एक काबिल अधिकारी को इस पद के लिए नियुक्त किया है। प्रैस सचिव किशन चंद्र महाजन एवं महासचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि डा काहलों के डायरेक्टर पशुपालन बनने से सेवा मुक्त हो चुके वैटनरी इंस्पेक्टरों के सेवा मुक्ति लाभ जैसे जीपीएफ, ग्रेजिटी लीव इन कैसमेंट के केसों को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी।