पंजाबः कुल 24.19% आबादी कोरोना संक्रमित, 12 जिलों के सिरो-सर्वे की रिपोर्ट में दावा
पंजाब के कुल 24.19 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दूसरे सीरो-सर्वे में यह खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में पंजाब के स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, यह आंकड़ा 12 जिलों के दूसरे सीरो-सर्वे में सामने आया है।
पंजाब में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने और कड़ाई बरतने के आदेश दिए हैं। इसके तहत अब प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू 1 जनवरी तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मैरिज पैलेसों पर सख्ती बरती जाए और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
पंजाब में 15 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी था। इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया ग