केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पंजाब तथा देशभर के किसानों की आवाका को नजर अंदाज करते हुए उनके विरोध के बावजूद तीन काले कानूनों को वापिस न ले जाने संबंधी हैरानी तथा गुस्सा जाहिर करते हुए नैशनल एंटी क्रप्शन एवं आप्रेशन इंडिया के पंजाब स्टेट प्रधान, प्रैजीडैंट क्रिश्चिियन शिरोमणि अकाली दल बादल तथा प्रांतीय सदस्य लेटी कमीशन डाइअसीज ऑफ जालंधर नवीन भट्टी ने पंजाब के भाजपा नेताओं को इसके विरुद्ध आवाज बुलंद करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि इस समय के न्द्र की मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर लोगों की आवाज को नहीं सुन रही जिसके कारण समाज के सभी वर्ग ही इस सरकार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के भाजपा नेताओं को सच्चे पंजाबी होने का सबूत देते हुए इन काले बिलों के विरुद्ध खुलकर आवाज बुलंद करनी चाहिए।
नवीन भट्टी ने कहा कि बहुत सारे सीनियर भाजपा के नेता कई बार दबी आवाज में इन बिलों का विरोध कर चुके हैं तथा अब तक केन्द्र सरकार तथा किसान जत्थेबंदियों के बीच तीन काले बिलों को वापिस लेने संबंधी पांच बैठकें हो चुकी हैं परंतु अभी भी केन्द्र सरकार अपने अडिय़ल रवैये पर वहीं कायम है। अब सरकार को अपनी हठ त्याग देनी चाहिए।