ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट की ओर से अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के चीफ पैटर्न सुशील मेहता, तिलक राज शर्मा, बरिंदर सागर, जनक भारद्वाज, महेंद्र नाथ गुप्ता, सुरेंद्र महाजन, विजय गुप्ता, विजय डोगरा, राजीव मेहता, जुगल शर्मा व विनोद शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान हिंदू को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पंत तथा नगर निगम पठानकोट ने बतौर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार जोकि एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री हैं को एसोसिएशन की ओर से पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव बीआर गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पंत ने अपनी सर्विस दौरान हिंदू को-ऑपरेटिव बैंक के विभिन्न पदों पर रहते हुए बहुत ही ईमानदारी व सज्जनता भरे व्यवहार से अपनी बेदाग सेवाएं प्रदान की है। पिछले दिनों वह प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी प्रकार एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं नगर निगम पठानकोट में कार्यरत चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने गत दिनों एक बुजुर्ग महिला जिनके कानों की बालियां भूलवश उनके घर के कचरे के साथ कचरा ढोने वाली ट्रैक्टर ट्राली में चली गई थी। इस बात की सूचना मिलने पर दीपक कुमार ने बड़ी ही मेहनत व सक्रियता दिखाते हुए उक्त महिला की सोने की बालियां कचरे के ढेर से ढूंढ कर उन्हें वापस दिलाने का काम किया है जो कि बेहद ही प्रशंसनीय कार्य है।
ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की बैठक में कमल पंत व दीपक कुमार को किया गया सम्मानित सम्मानित
Byjyoti sharma
Dec 8, 2020