अखिल भारतीय सनातनधर्म पथ परिषद की ओर से प्रधान सतीश शास्त्री व वरिष्ठ उपप्रधान रूपलाल शास्त्री की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें परिषद संयोजक आचार्य राकेश शास्त्री व पंडित देश बंधु मुख्य रुप से उपस्थित हुए। बैठक में परिषद के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की कोरोना महामारी व प्रशासन के आदेशों को देखते हुए 25 दिसंवर को रामलीला ग्राउंड रघुनाथ मंदिर परिसर में साधारण तरीके से गीता जयंती उत्सव मनाया जाएगा। इसमें विद्वान धर्माचार्यों की ओर से हवन, यज्ञ और श्रीमद्भगवत गीता की पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर पंडित, शिवकुमार, सुरेन्द्र कुमार, बीआर गुप्ता, श्यामलाल, रवि शर्मा, विजय शर्मा मौजूद थे।