लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष अशोक बाम्बा की अध्यक्षता में गुरू गोबिंद सिंह नगर में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरित किए गए। इस दौरान अध्यक्ष अशोक बाम्बा व चेयरमैन प्रोजैक्ट विजय पासी ने कहा कि क्लब द्वारा करीब 150 लोगों को मास्क वितरित किए गए तथा उन्हें कोरोना से बचाव हेतु जरूरी एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में अभी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है इसलिए लोगों को इसके संक्रमण से बचाव हेतु मुंह पर मास्क लगाना चाहिए, बार-बार साबुन से हाथ धोने चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजैक्ट आयोजित करके लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे है और साथ ही उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिला गवर्नर जी.एस सेठी, सी.एस लायलपुरी, जनक सिंह, क्लब महासचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, रणबीर सिंह, मनप्रीत साहनी, जतिन खुल्लर आदि उपस्थित थे।